scorecardresearch
 

मकर संक्रांत‍ि पर अमिताभ बच्‍चन ने अहमदाबाद में उड़ाई पतंग

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अहमदाबाद में पतंगबाजी का लुफ्त उठाते दिखे. अमिताभ के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'शमिताभ' कि पुरी स्टारकास्ट भी नजर आई.

Advertisement
X
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अहमदाबाद में पतंगबाजी का लुफ्त उठाते दिखे. अमिताभ के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'शमिताभ' की पुरी स्टारकास्ट भी नजर आई.

मकर संक्रांति के खास मौके पर अमिताभ के साथ फिल्म के डायरेक्‍टर आर बाल्की, एक्‍टर धनुष ओर अक्षरा हसन भी पहुंचीं. अमिताभ बच्चन जहां पतंग उड़ाते नजर आए तो वहीं अक्षरा हसन उनकी पतंग की फिरकी थामे हुए थीं . इस दौरान बिग बी ने खूब पतंगबाजी की. अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में पहुंचे अमिताभ बच्चन कि एक झलक पाने के लिए आसपास कि छतों पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

गौरतलब है कि पिछले साल सलमान खान और पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस मौके पर पतंगबाजी का लुत्‍फ उठाते नजर आए थे. अहमदाबाद में अमिताभ ने 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्‍म 'शमिताभ' की प्रमोशन भी की.

Advertisement
Advertisement