scorecardresearch
 

फोटोग्राफरों से परेशान अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर दुखड़ा रोया

अमिताभ बच्चन इनदिनों दो वजहों से काफी परेशान हैं. पहली तकलीफ फिल्म 'शमिताभ' में अपने लुक से है. दूसरी परेशानी फोटोग्राफरों से है जो दिन-रात उन पर नजर रखते हैं. ऐसे में उन्हें अपना नया लुक छुपाए रखने में दिक्कतें आ रही हैं. इन सबसे तंग आकर 71 वर्षीय अभिनेता ने खुद ही ट्विटर पर अपना नया लुक शेयर कर दिया है.

Advertisement
X
AMITABH BACHCHAN SHARED SHAMITABH LOOK ON TWITTER
AMITABH BACHCHAN SHARED SHAMITABH LOOK ON TWITTER

अमिताभ बच्चन इन दिनों दो वजहों से काफी परेशान हैं. पहली तकलीफ फिल्म 'शमिताभ' में उन्‍हें अपने लुक से है. दूसरी परेशानी फोटोग्राफरों से है जो दिन रात उन पर नजर रखते हैं. ऐसे में उन्हें अपना नया लुक छुपाए रखने में दिक्कतें आ रही हैं.

इन सबसे तंग आकर 71 वर्षीय अभिनेता ने खुद ही ट्विटर पर अपना नया लुक शेयर कर दिया है. वह सफेद बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ बिग बी ने कैप्शन में अपने इस लुक की तुलना मोजेस के लुक के साथ की है. मोजेस मिस्र के एक राजकुमार थे, जो बाद में धर्म गुरु बन गए थे. उनका जिक्र बाइबल और कुरान दोनों में किया गया है.

 

अमिताभ बच्चन को लंबी दाढ़ी रखने में भी काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने ट्वीट किया-

 

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'आज की तारीख में जब लाखों मोबाइल कैमरे आस पास मौजूद हैं, किसी फिल्म या खास अवसर के लिए अपना लुक छुपाए रखना बेहद मुश्किल है'. फिल्म 'पा' में भी अपने लुक को बिग बी ने छुपाने की काफी कोशिश की थी. वह चेहरे पर तौलिया लपेट सेट पर पहुंचते थे, फिर भी वह लुक लीक हो गया था. दरअसल पिछले महीने ही सोशल मीडिया पर बिग बी का यह लुक लीक हो गया था.

Advertisement

एडवेंचर में तब्दील हुई 'शमिताभ' की शूटिंग

फिल्म 'शमिताभ' अमिताभ बच्चन और फिल्म मेकर आर बाल्की की एक साथ तीसरी फिल्म है. इससे पहले इस जोड़ी ने 'चीनी कम' और 'पा' में साथ काम किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम शमिताभ है. इस फिल्म में 'रांझना' फेम और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष ने गूंगे-बहरे शख्स का किरदार निभाया है. फिल्म 'शमिताभ' के जरिए कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement