इस समय अपनी अगली फिल्म 'टीई3एन' की शूटिंग में वयस्त अमिताभ बच्चन को भी सोमवार की सुबह कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस हुए. उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की.
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके सोमवार तड़के 4.35 बजे महसूस किए गए. भूकंप के झटके पड़ोसी देशों म्यांमार, बांग्लादेश और भूटान में भी महसूस किए गए. अमिताभ ने सोमवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'भूकंप , कोलकाता में तड़के लगभग साढ़े चार बजे महसूस हुआ. सुबह पुष्टि हुई. सब सलामत हों. सबके लिए प्रार्थना.'
T 2102 -EARTHQUAKE ! felt it around 4.30 am here in
Kolkata, bed shook .. i wondered..confirmed this morning .. May all be safe ! PRAYERS !
— Amitabh Bachchan
(@SrBachchan) January 4, 2016
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण छह लोगों की जान गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इनपुट: IANS