22 जुलाई को चंद्रयान की लॉन्चिंग के बाद से ही न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के वैज्ञानिक इस मिशन को काफी उत्साह के साथ देख रहे थे लेकिन इस लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने से भारतवासियों का दिल टूट गया है. देश के करोड़ों लोगों की तरह ही अमिताभ बच्चन भी चंद्रयान 2 से संपर्क टूटने के बाद इसरो के वैज्ञानिकों की हिम्मत बढ़ा रहे हैं. यही कारण है कि वे लगातार हौसलाअफजाई भरे ट्वीट्स शेयर कर रहे हैं. अमिताभ ने एक ट्वीट के सहारे साफ किया कि देश के लोग इस मिशन को लेकर कितने पॉजिटिव बने हुए हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - मैंने शायद ही पहले ऐसा कभी देखा हो, कि एक निराशजनक अवस्था में, भारत के प्रत्येक देशवासी ने, एक जुट होकर देश का ढाढ़स बाँधा हो. #अड़ेरहोबढ़ेचलो #ISROजिंदाबाद, जय हिंद.
इससे पहले भी अमिताभ ने इस मिशन से जुड़ा ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था - ‘चंद्रमा पृथ्वी से 384400 किलोमीटर दूर है और हम 2.1 किलोमीटर से चूक गए. जोकि मात्र 0.0005463% मार्जिन है. यह असफलता हमारे नए शुभारंभ की नींव है. इस असफलता में भी सफलता का स्वाद है. हमारे वैज्ञानिकों और इसरो को प्रणाम’T 3281 - मैंने शायद ही पहले ऐसा कभी देखा हो , कि एक निराशजनक अवस्था में, भारत के प्रत्येक देशवासी ने, एक जुट होकर देश का ढाढ़स बाँधा हो ।#अड़ेरहोबढ़ेचलो#ISROजिंदाबाद
जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 7, 2019
इसके अलावा भी उन्होंने एक और ट्वीट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म अग्निपथ का डायलॉग शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, ‘हमारा गर्व, हमारी जीत, इसरो पर गर्व है. तू ना थकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, तू ना थमेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ’T 3281 - " Moon is 3,84,400 kms and we failed at 2.1 KM
that's 0.0005463% of margin.Even this failure is a foundation for new beginnings.
Even this failure has a taste of success in it.
Kudos to our Scientists and ISRO 🇮🇳 "
~ KK Gajraj .. from FB pic.twitter.com/rnRD7Yuh4f
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 7, 2019
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के अलावा कई सेलेब्स ने भी इस मिशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इसरो चीफ के सिवन के साथ पीएम मोदी के इमोशनल हग को भी कई सेलेब्स ने शेयर किया था.T 3281 -
Pride never did face defeat .. our pride , our victory ..
Proud of you ISRO
तू ना थके गा कभी ,
तू ना मुड़े गा कभी , तू ना थमे गा कभी
कर शपथ कर शपथ कर शपथ
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ pic.twitter.com/oEs0C70LAP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 7, 2019