महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक किशोरी प्रशंसक की ओर से यह कहे जाने से बेहद दुखी हैं कि उनका अपने प्रशंसकों के संपर्क में रहने का दावा झूठा है.
72 साल के अमिताभ ने अपने सभी फॉलोअर्स को उनके जन्मदिन पर बधाई देने या फोन करने का एक कार्यक्रम तय हुआ है, जिसका वह हमेशा ही पालन करते आए हैं. लेकिन वह अपनी एक यंग फैन को जन्मदिन की बधाई देना भूल गए, जिस पर वह भड़क गई. अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'srbachchan.tumblr.com' पर लिखा, 'अमिता खफा है कि मैंने उसे उसके 15वें जन्मदिन पर बधाई नहीं दी. मेरी ओर से क्षमा याचना. उसने ट्विटर पर कहा कि शुभकामनाओं में लिखी गईंमेरी भावनाएं झूठी या दिखावटी हैं.' उन्होंने लिखा, 'मैं कह सकता हूं कि मैं जिनको फॉलो करता हूं, वो कभी मेरी फ्रेंड लिस्ट से डिलीट नहीं होंगे. अगर दूसरे की ऐसा करने की इच्छा है, तो मैं रोकने वाला कौन होता हूं.
अमिताभ ने लिखा, 'मैंने कभी किसी को इससे जुड़ने के लिए मजबूर नहीं किया. मैं कभी किसी को इसे छोड़ने के लिए विवश नहीं करूंगा. मेरे लिए यह प्लेटफॉर्म बहुत पवित्र है और हमेशा रहेगा.'
- इनपुट IANS