सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अभी हाल ही में एक हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के ट्रेलर लॉन्च में शरीक हुए, वहां आमिर खान भी मौजूद थे. यह फिल्म भारतीय निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई है.
जब अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि क्या वो हॉलीवुड की फिल्मों को तवज्जो देते हैं? तो अमिताभ ने कहा, 'मुझे अगर हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के बीच में चयन करना होगा तो मैं सबसे पहले हिंदी फिल्में ही करना पसंद करूंगा'.
वहीं आमिर खान को ज्यादा फिल्में देखना पसंद तो नहीं है लेकिन उन्होंने सही स्क्रिप्ट मिलने पर हॉलीवुड फिल्मों में काम जरूर करने की बात कही है.