एक्टर अमिताभ बच्चन और बाहुबली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन एक साथ फिर पर्दे पर नजर आने वाले है. दोनों फिल्म Uyarntha Manithan में साथ नजर आएंगे. अमिताभ पहली बार किसी तमिल फिल्म में काम करते दिखेंगे. Tamilvaanan इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी भाषा में भी आएगी. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में चल रही है. ऐसी भी खबरें हैं कि दोनों स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे.
बता दें कि इससे पहले दोनों अमिताभ बच्चन और राम्या फिल्म छोटे मियां और बड़े मियां में नजर आए थे. ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दोनों की एक्टिंग को सराहा गया था. फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन भी अहम रोल में थे.
Happiest moment of my life ... thank you God , mom, dad for fulfilling a dream which I have never even dreamt of .... 🙏 toThe evergreen superstar @SrBachchan , sharing it with our super star @rajinikanth & Dir @ARMurugadoss pic.twitter.com/Dwpd2s2nJG
— S J Suryah (@iam_SJSuryah) March 31, 2019
T 3141 - Two disciples under the shadow of the MASTER - Shivaji Ganesan ..
Surya and self !
Shivaji the Ultimate Iconic Legend of Tamil Cinema .. his picture adorns the wall .. my respect and admiration ,👣 i touch his feet !
Advertisementஅவர் மாஸ்டர் .. நாம் அவருடைய சீடர்கள் pic.twitter.com/u4dGGQE1Bd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 3, 2019
आईएएनएस से बातचीत में निर्देशक ने बताया, "राम्या मैम को अमित जी के साथ पेयर किया गया है. ऑडियंस दोनों को दिलचस्प भूमिकाओं में देखेंगी. इस तरह के बेहतरीन कैलिबर वाले एक्टर्स को एक साथ लाना और उनके साथ काम करना वास्तव में रोमांचक है. वर्तमान में हम मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं."
इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एसजे सूर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ का लुक शेयर किया. अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर फिल्म में अपना लुक शेयर किया है. लुक में अमिताभ धोती-कुर्ता पहने नजर आए. साथ ही उन्होंने गले में गमछा भी डाला हुआ था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम्या बाहुबली जैसी हिट फिल्म दे चुकी हैं. इसके अलावा तमिल सिनेमा में वो खास जगह बना चुकी हैं. वहीं अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म बदला नजर आए थे. बदला, बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई है. इसमें तापसी पन्नू उनके अपोजिट रोल में थीं. फिल्म में अमृता सिंह भी अहम किरदार में नजर आई थीं.