scorecardresearch
 

पर्दे पर एक साथ दिखेंगे अमिताभ और मिथुन

फिल्म निर्माता विवेक शर्मा को आशा है कि उनकी अगली फिल्म 'बुद्धम शरणम गच्छामी' में अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवती एक साथ नजर आएंगे. अमिताभ को लेकर फिल्म 'भूतनाथ' का निर्देशन कर चुके विवेक 'बुद्धम शरणम गच्छामी' के कलाकारों को अंतिम रूप दे रहे है.

Advertisement
X
अमिताभ
अमिताभ

फिल्म निर्माता विवेक शर्मा को आशा है कि उनकी अगली फिल्म 'बुद्धम शरणम गच्छामी' में अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवती एक साथ नजर आएंगे. अमिताभ को लेकर फिल्म 'भूतनाथ' का निर्देशन कर चुके विवेक 'बुद्धम शरणम गच्छामी' के कलाकारों को अंतिम रूप दे रहे है. उन्हें उम्मीद है कि सितंबर-अक्‍टूबर तक फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा.

विवेक ने कहा कि वह इस फिल्म की शूटिंग 61 दिन में पूरी कर लेंगे. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पांच-छह ऐसे मुख्य किरदारों की जरूरत है जो बेहतरीन अभिनय करते हैं. विवेक ने कहा कि 'बुद्धम शरणम गच्छामी' के लिए वह अमिताभ और मिथुन की मंजूरी पहले ही ले चुके हैं. उन्होंने कहा बच्चन और मिथुन ने फिल्म के लिए मौखिक मंजूरी दी है. दोनों दिग्गज कलाकार 'अग्निपथ' फिल्म के बाद रजतपट पर साथ नजर आएंगे.

विवेक शर्मा ने कहा कि फिल्म 'बुद्धम शरणम गच्छामी' के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी ओर से रचनात्मक सुझाव भी दिए. विवेक ने शाहरूख खान से भी मुलाकात की है और उन्हें फिल्म की पटकथा के बारे में बताया है. विवेक ने कहा शाहरूख खान को कहानी पसंद आई लेकिन हाल में कंधे की सर्जरी के बाद उन्हें एक्शन सीन करने में दिक्कत हो सकती है.

Advertisement
Advertisement