scorecardresearch
 

तमिल फिल्म एडिटर का अश्लील कमेंट, 'नाभि नहीं बहुत कुछ दिखा सकते हैं'

जाने माने तमिल फिल्म एडिटर बी लेनिन इन दिनों अपने विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस अमाला पॉल की नई फिल्म थिरुट्टू पायले 2 के पोस्टर पर आपत्तिजनक कमेंट किया है.

Advertisement
X
फिल्म थिरुट्टू पायले 2 का पोस्टर
फिल्म थिरुट्टू पायले 2 का पोस्टर

जाने माने तमिल फिल्म एडिटर बी लेनिन इन दिनों अपने विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने साउथ की एक्ट्रेस अमाला पॉल की नई फिल्म थिरुट्टू पायले 2 के पोस्टर पर आपत्तिजनक कमेंट किया है.

दरअसल, थिरुट्टू पायले 2 के पोस्टर में अमला की नाभि फ्लॉन्ट हो रही है. उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी है और वो हीरो के साथ रोमांटिक पोज में खड़ी है. फिल्म का यह पोस्टर चर्चा में बना हुआ है. इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बी लेनिन ने कहा कि अमाला नाभि के बारे में बोल रही हैं. हम कंप्यूटर ग्राफिक्स के जरिए और इससे ज्यादा भी दिखा सकते हैं.

भंसाली के सिर पर रखा 5 करोड़ का इनाम

लेनिन का ये कमेंट अमाला के हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान के बाद सामने आया. जहां फिल्म के पोस्टर को मिल रही सुर्खियों पर एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे नहीं पता था मेरी नाभि की वजह से फिल्म चर्चा का विषय बन जाएगी.

Advertisement

अमाला ने अपने एक बयान में कहा था कि एक्टर बॉबी सिम्हा रोमांटिक सीन शूट करने से पहले नर्वस होते थे. लेकिन ऐसे सीन्स में मेरा अपर हैंड रहता है. इस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए लेनिन ने कहा कि अमाला का अपर हैंड से क्या मतलब है. टॉप में कौन होगा? नॉनसेंस!

 600 दिन में बने पद्मावती के गहने, 200 कारीगरों ने किया था तैयार

बता दें, ऐसे आपत्तिजनक बयानों के बाद फिल्म एडिटर बी लेनिन की हर तरफ आलोचना हो रही है. चेन्नई में एक इवेंट में पहुंचे लेनिन ने दीपिका पादुकोण पर भी तंज कसा, कहा कि उनके पिताजी को उन्हें घर से निकाल देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement