scorecardresearch
 

जब #MeToo में घिरे आलोकनाथ, बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी पर लगे गंभीर आरोप

आलोक नाथ पर सिर्फ विनता नंदा ने उंगलियां नहीं उठाई थीं. जब तक ये मामला शांत होता तब तक एक्ट्रेस संध्या मृदुल और दीपिका आमीन ने भी आलोक पर गंभीर आरोप लगा दिए थे.

Advertisement
X
आलोक नाथ
आलोक नाथ

अभिनेता आलोक नाथ मनोरंजन जगत के उन गिने चुने कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे पर अपना जादू चलाया बल्कि बडे़ पर्दे पर भी उन्होंने अपने काम से दर्शकों को दीवाना बना दिया. 10 जुलाई को वे अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आलोक नाथ ने 40 साल के करियर में बेहिसाब फिल्में और टीवी शोज किए और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. लेकिन उनके करियर में एक वक्त वो भी आया जब आलोक नाथ गंभीर आरोपों से घिर गए थे.

बात तब की है जब भारत में #MeToo कैंपेन की लहर चल रही थी और तब उंगलियां आलोक नाथ पर भी उठी थीं. राइटर-प्रोड्यूसर विनता नंदा ने आलोक पर यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद विनता नंदा पर आलोक ने मानहानि का केस किया था. आलोक नाथ ने विनता पर माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 1 रुपया देने की मांग की थी.

Advertisement

आलोक पर सिर्फ विनता नंदा ने उंगलियां नहीं उठाई थीं. जब तक ये मामला शांत होता तब तक उनके खिलाफ एक्ट्रेस संध्या मृदुल और दीपिका आमीन ने भी गंभीर आरोप लगा दिए. दोनों ही एक्ट्रेसेज ने आलोक नाथ पर छेड़छाड़ करने और बदतमीजी किए जाने के आरोप लगाए थे.

11 सालों बाद फिर दिखेगा सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता, यहां देख सकेंगे

नागिन 4 के शूट में बिजी रश्मि देसाई, लेकिन सता रहा है इस बात का डर

हिमानी को दिया था ये ऑफर

पूर्व एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने कहा था कि आलोक नाथ के बर्ताव से पूरी इंडस्ट्री अच्छी तरह वाकिफ है. उन्होंने बताया कि उन्हें आलोक ने एक बार हवाई जहाज से कहीं ड्रॉप करने का ऑफर दिया था. आलोक नाथ पर लगे गंभीर आरोपों के चलते उनकी छवि बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई थी. गंभीर आरोप लगने के बाद जब उन्हें पहली बार काम मिला तब भी काफी हो हल्ला हुआ था.

Advertisement
Advertisement