कटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. इस लिस्ट में उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी शामिल हैं. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कटरीना संग अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा है- हैप्पीएस्ट बर्थडे.

कटरीना और आलिया बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग जिम में मजबूत हुई थी. रणबीर से लिंक अप के बाद भी उनकी दोस्ती में दरार नहीं आई. कटरीना ने इंस्टाग्राम पर आलिया को उनकी फिल्म 'राजी' की सफलता की बधाई भी दी थी.
कभी टमाटर की वजह से छोड़ दिया था कटरीना ने करोड़ों का एड!
देखें, कटरीना को बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स कैसे विश कर रहे हैं.
Advertisement
Happy Happy Birthday dearest @katrinakaif stay Beautiful and Wonderful always ♥️ @mmalhotraworld
फिल्मों की बात करें तो कटरीना इस साल 'जीरो' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगी. 'जीरो' में उनके साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में उनके साथ आमिर खान और फातिमा सना शेख हैं.
इस शख्स के कहने पर कटरीना ने बदला था सरनेम, ऐसे शुरू हुआ करियर
कटरीना अपना बर्थडे लंदन में अपनी फैमिली के साथ मना रही हैं. इसके पहले वो अपनी फिल्म 'बार-बार देखो' की डायरेक्टर नित्या मेहरा के साथ न्यूयॉर्क हॉलिडे के लिए गई थीं.