scorecardresearch
 

जब मैं रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस देखती हूं, तो अपने डायलॉग भूल जाती हूं: आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि वह रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हैं. जब उन्हें परफॉर्म करते हुए देखती हैं तो कभी-कभी अपने डायलॉग भूल जाती हैं. 

Advertisement
X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशन की खबरें सुर्खियों में हैं. हालांकि, दोनों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. कुछ समय पहले दोनों न्यूयॉर्क में साथ दिखे, जहां ऋषि कपूर अपना मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं. आलिया ऋषि और नीतू कपूर के साथ भी स्पेशल बॉन्डिग शेयर करती हैं.

एक इंटरव्यू में आलिया ने नीतू कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, "नीतूजी बहुत शानदार इंसान हैं. मैं उन्हें फ्रेंड बुला सकती हूं. वो काफी चिल हैं. लाइफ की तरफ उनका नजरिया काफी अच्छा है. आगे उन्होंने कहा, मुझे लगता है रणबीर ने उन्हीं से इतना कूल रहना सीखा है. मस्त एटीट्यूड है.''

आलिया ने रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैंने मेरी जिंदगी में इतना नैचुरल एक्टर नहीं देखा. वह सबसे महान अभिनेताओं में से एक हैं. न केवल मैं एक एक्टर के रूप में उनकी शौकीन हूं, बल्कि बहुत सारी लड़कियां और लोग भी उनकी एक एक्टर के रूप में प्रशंसा करते हैं. वो बहुत ही कूल इंसान हैं. सेट पर खुद को पूरी तरह से अपने काम में डुबो लेते हैं. मैं जब सेट पर उन्हें काम करता देखती हूं तो कभी-कभी अपने डायलॉग भी भूल जाती हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

👣

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Don’t even try and knock me off my loubs 🌟👠

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

A hop skip and a week away for the big big day 🤩🏃‍♀️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

पलट 😎

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

'आमतौर पर मुझे मेरे डायलॉग याद रहते हैं. जब मैं परफॉर्म करती हूं तो मैं कभी मेरी लाइन्स नहीं भूलती. लेकिन जब मैं रणबीर को परफॉर्म करते हुए देखती हूं तो उस टाइम अपने डायलॉग भूल जाती हूं. जब रणबीर इमोशनल हो रहे होते है, तो वो इसे बहुत सहजता से करते हैं. मैं बस उसे देखती रहती हूं.' बता दें कि आलिया रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं.' फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. रणवीर सिंह उनके अपोजिट रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement