scorecardresearch
 

अली असगर बोले, कपिल की वापसी के बाद उनके शो पर नजर आ सकता हूं

अली असगर ने कपिल शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि हम अलग नहीं हुए हैं. कपिल का शो दोबारा शुरू होने पर मैं उससे जुड़ सकता हूं.

Advertisement
X
अली असगर और कपिल शर्मा
अली असगर और कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद कॉमेडियन अली असगर आजकल लिप सिंग बैटल और द ड्रामा कंपनी में नजर आ रहे हैं. अली ने एक वेबसाइट से अपने काम और कपिल शर्मा से हुई लड़ाई के बारे में बात की.

नवभारत टाइम्स से बात करते हुए अली ने कहा- मैं औरतों के रोल करते करते थक चुका हूं. मैं अलग तरह के रोल करना चाहता था. बीच में 7 महीने मेरे पास कोई काम भी नहीं था. लेकिन लिप सिंग बैटल में ऐसा चार्म था, जिसे मैं मना नहीं कर सका.

...तो कपिल शर्मा का शो बंद होने के पीछे ये है असली वजह!

कपिल के शो से अलग होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कपिल के साथ कभी कोई बैटल नहीं थी. वो हादसा था. जो होना था, हो गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या कपिल का शो दोबारा शुरू होने पर वो जाएंगे. अली ने इस पर कहा कि हां जरूर. हम अलग नहीं हुए हैं. मैं दुआ करता हूं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं. मैं उनका शुभचिंतक हूं.

Advertisement

कॉम्पटीशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी से कोई कॉम्पटीशन नहीं है. दो-चार लोग ही तो हैं, उसमें क्या कॉम्पटीशन होगा. आज हम यहां हैं, कल कहीं और होंगे.

सेहत बनाने बंगलुरु पहुंचे कपिल, कहा-मैंने सुनील पर जूता नहीं फेंका था

अलग-अलग चैनलों पर आने वाले कॉमेडी शोज के बारे में अली ने कहा कि कॉमेडी का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है. अलग-अलग चैनलों पर कॉमेडी शोज का आना बहुत अच्छी बात है.

आपको बता दें कि फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा ने शो छोड़ दिया था, जिसके बाद शो की टीआरपी घट गई थी. हालांकि कपिल की खराब सेहत की वजह से अब शो बंद हो चुका है. लेकिन कपिल के ठीक होने के बाद शो दोबारा शुरू किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement