अक्षय कुमार के वे दिन लौट आए हैं जब वे हर मामले में बाकी सितारों से आगे चला करते थे. उनके करियर की गाड़ी तेजी से पटरी पर दौड़ने लगी है. हाउसफुल-2, राउडी राठौर और ओह माय गॉड 2012 में बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग जमा चुकी हैं जबकि 2013 की उनकी शुरुआत स्पेशल 26 जैसी हिट फिल्म के साथ हुई है.
उन्होंने पिछले कई साल से चली आ रही अपनी एक उपलब्धि को इस बार भी कायम रखा है. वे लगातार छठे साल बॉलीवुड में सबसे ज्यादा एडवांस इनकम टैक्स जमा कराने वाले ऐक्टर बन गए हैं. अगर आंकड़ों को देखें तो अक्षय ने इस साल के लिए बतौर एडवांस इनकम टैक्स 18 करोड़ रु. जमा कराए हैं.
उन्होंने तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर को इस मामले में पछाड़ दिया है. इस बार दूसरे नंबर पर सलमान खान और तीसरे पर शाहरुख खान रहे हैं. पिछले साल अक्षय कुमार ने 20 करोड़ रु. का भुगतान किया था.