अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और अदिति राव हैदरी की 16 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म बॉस का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इसमें अक्षय कुमार एक बड़ी सी कई मंजिला चाल से भी बड़े नजर आ रहे हैं. फिल्म बॉस को एंथनी डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले एंथनी ने फिल्म ब्लू बनाई थी. फिल्म का पहला ट्रेलर वंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई दोबारा के साथ रिलीज किया गया था.