scorecardresearch
 

कोई 'बेंचमार्क' नहीं बनना चाहते अक्षय कुमार

अंडरवर्ल्‍ड पर आधारित फिल्‍म ‘वंस अपान ए टाइम इन मुंबई अगेन’ में शोएब खान का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार का बेंचमार्क है कि वह मानक स्थापित करने के बारे में नहीं सोचते.

Advertisement
X
Akshay Kumar
Akshay Kumar

अंडरवर्ल्‍ड पर आधारित फिल्‍म ‘वंस अपान ए टाइम इन मुंबई अगेन’ में शोएब खान का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार का बेंचमार्क है कि वह मानक स्थापित करने के बारे में नहीं सोचते.

इससे पहले इस फिल्म के प्रीक्वल में शोएब का किरदार इमरान हाशमी ने अदा किया था और इस भूमिका पर उनकी काफी प्रशंसा भी हुयी थी. मूल फिल्म में इमरान द्वारा बनाए गए मानक को वह पार करने की कोशिश करेंगे इस सवाल पर अक्षय ने कहा, ‘मैं केवल अपनी भूमिका निभा रहा हूं. मैं मानक (बेंचमार्क) के बारे में नहीं सोचता. मैं केवल निर्देशक का अनुसरण करता हूं क्योंकि कमान उनके हाथों में होती है. मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे कोई बेंचमार्क क्रॉस करना है.’

‘वंस अपान ए टाइम इन मुंबई अगेन’ का ट्रेलर बुधवार रात रिलीज हुआ. ट्रेलर में किक्रेट स्टेडियम और उसके भीतर स्टाइल से डॉन (अक्षय कुमार) के आने संबंधी दृश्य के सवाल पर वह कहते हैं, ‘यह केवल एक किरदार है और फिल्म में जो भूमिका मैं निभा रहा हूं वह वहां की एक स्थिति है. लोगों को इसे दूसरी चीजों से नहीं जोड़ना चाहिए.’

Advertisement

अक्षय से जब आईपीएल सट्टेबाजी कांड में कथित संलिप्तता को लेकर उनके दोस्त विंदू दारा सिंह के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘आईपीएल (विवाद) और अपने दोस्त के बारे में मैं बाद में बात करूंगा.’

Advertisement
Advertisement