बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बैसाखी पर्व के मौके पर फैन्स को अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार सिख लुक में शानदार नजर आ रहे हैं.
'केसरी' में ऐसे दिखेंगे अक्षय कुमार, लड़ेंगे 10 हजार अफगानियों से
अक्षय कुमार ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पंजाबी में लिखा है, तुहानो सारेया नू बैसाखी दी सोहणी सवेर मुबारक होवे! हसदे वसदे रहो(आप सबको बैसाखी की सुंदर सुबह मुबारक हो, खुशहाल रहो.)
Tuhanu saareyaan nu Baisakhi di sohni saver mubarak hove!! Hasde vasde raho!! pic.twitter.com/y12XjvN247
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 14, 2018
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म केसरी से इस लुक को पोस्ट किया है. अक्षय के इस सिख अवतार को देखकर फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फैन्स अक्षय के इस लुक को लेकर कमेंट बॉक्स में गजब लिख रहे हैं. महज तीन घंटे पहले शेयर की गई अक्षय की इस तस्वीर को 7 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें अक्षय का ये लुक फैन्स उनकी आने वाली फिल्म केसरी में देख सकते हैं. 'केसरी' एक पीरियड ड्रामा है. ये चर्चित सारागढ़ी की लड़ाई पर है, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई थी. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी.
करीना बोलीं- अक्षय कुमार से ज्यादा चलेगी मेरे बेटे तैमूर की फिल्म
अक्षय फिल्म में अपने इस लुक को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुके हैं. अक्षय ने इस फिल्म के सेट से ये शानदार तस्वीर भी शेयर की थी.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था-'आज सेट पर मासूम मुस्कानें. भारत की कुछ महान लड़ाइयों में से एक, सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित केसरी में ये मासूम अफगानी बच्चों का किरदार निभा रहे हैं.' बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को होली पर रिलीज होगी. अनुराग सिंह इसको डायरेक्ट कर रहे हैं.'
Innocent smiles galore on set today. Shooting with these lovely children playing Afghani kids in #Kesari based on the Battle Of Saragarhi, one of the bravest battles fought in India. pic.twitter.com/OqFjXg6BpJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 22, 2018
अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड और भी कई स्टार्स ने बैसाखी के पर्व पर फैन्स को बधाई दी है.
T 2773 - Happy Baisakhi to all .. and Happy Tamil New Year .. prosperity love peace and togetherness .. !! pic.twitter.com/FfilBj1SbF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2018
May Wahe Guru fulfill all your wishes and bring you lots of success and happiness !! Happy Baisakhi!! pic.twitter.com/qcmtuRco0k
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 14, 2018
ਸਭ ਨੂੰ ਵੈਸਾਖੀ ਦੀਆਂ ਵਧਾਈਆਂ ! 🦁🐥🐤🐣🐝🐡🌕🏵 pic.twitter.com/5zCodVPFMM
— taapsee pannu (@taapsee) April 14, 2018