बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार अब एक बार फिर रेस्लिंग की दुनिया के बादशाह माने जाने वाले अंडरटेकर के साथ नजर आएंगे.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म 'ब्रदर्स' में अक्षय कुमार और रेसलर अंडरटेकर एकसाथ नजर आएंगे. यह दोनों हस्तियां इस फिल्म में एक दूसरे के साथ भिड़ती नजर आएंगी.
इससे पहले भी अक्षय कुमार 1996 में फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अंडरटेकर के साथ रेस्लिंग करते हुए दिखे थे. इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं और करन जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर है. यह पहली बार है जब अक्षय कुमार और करन जौहर दोनों एक साथ काम कर रहे हैं.