scorecardresearch
 

ट्रेन में सफर के दौरान अक्षय कुमार को हुई बेटी की चिंता, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अक्षय प्रमोशन के लिए पूरी स्टार कास्ट के साथ ट्रेन में बैठकर मुंबई से दिल्ली से पहुंचे थे.

Advertisement
X
बेटी संग अक्षय कुमार
बेटी संग अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अक्षय प्रमोशन के लिए पूरी स्टार कास्ट के साथ ट्रेन में बैठकर मुंबई से दिल्ली से पहुंचे थे. इसका एक वीडियो भी अक्षय कुमार ने शेयर किया था. अब उन्होंने एक और वीडियो  शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी नितारा ट्रेन के सफर का लुत्फ लेते नजर आ रही हैं.

वीडियो में नितारा ट्रेन के कोच में मस्ती करती दिख रही हैं. इसके कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा, ''मैं थोड़ा परेशान था कि ट्रेन की जर्नी के दौरान अपनी बेटी का 17 घंटे तक कैसे एंटरटेन करूंगा. हालांकि, उसने अच्छे से मैनेज किया. नितारा ने टेंट बनाया, बर्थ पर उछाल-कूद की.'' इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

I was a little worried on how to keep the little one entertained on a 17 hours train journey but she managed well, built a tent, jumped on the cushioned berths...in short, had a ball on the #HouseFull4Express

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

ट्रेन से कर रहे हैं हाउसफुल 4 का प्रमोशन

बता दें कि एक दिन पहले अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल के प्रमोशन के लिए स्पेशन ट्रेन का इंतजाम किया गया था. ट्रेन से अक्षय के अलावा बॉबी देओल, पूजा हेगड़े कृति सेनन, कृति खरबंदा और चंकी पांडे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इसे लेकर वेस्टर्न रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा गया, ''प्रमोशन्स और पब्लिसिटी कैंपेन के लिए वेस्टर्न रेलवे और ईआरसीटीसी पहली बार एक आठ कोच की ट्रेन चलाने जा रहा है. हाउसफुल 4 की कास्ट और मीडिया इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करेंगे जो मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली तक की यात्रा करेगी.''

गौरतलब है कि ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इससे पहले फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर साजिद खान करने वाले थे लेकिन मीटू मूवमेंट में नाम आने के बाद उन्हें फिल्म से बाहर का  रास्ता दिखा दिया गया था. फिल्म का साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इसके पिछेल तीन पार्ट्स को काफी पसंद किया गया है अब देखना है कि चौथा पार्ट लोगों को कितना प्रभावित कर पाती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement