अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर स्टारर 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की सफलता के बाद अक्षय इस फिल्म का पार्ट 2 ला रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं- 'टॉयलेट तो बना लिया, पर कथा अभी भी बाकी है. मैं आ रहा हूं लेके टॉयलेट पार्ट 2 बहुत जल्द.'
25 साल पहले सलमान, सैफ और अक्षय ने किया था Sanju का 'प्रमोशन'
अक्षय ने इस वीडियो का कैप्शन दिया- 'अगले ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार होने का समय आ गया है- मिशन टॉयलेट 2. इस बार बदलेगा पूरा देश. जल्द आ रहा है.'
Time to get ready for the next Blockbuster - Mission #Toilet2! Iss baar badlega poora desh!
Coming soon. pic.twitter.com/eutHICLlKp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 30, 2018
अक्षय ने इससे ज्यादा कोई जानकारी शेयर नहीं की. हालांकि वीडियो के अंत में लिखा है- इस जुलाई रिलीज हो रहा है. इससे लग रहा है यह कोई फिल्म तो नहीं है.
15 अगस्त को आ रही है GOLD, फिर तिरंगे के साथ नजर आए अक्षय
आपको बता दें कि 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित थी.