scorecardresearch
 

कुछ यूं दिखेगी 'हाउसफुल 3' की टीम

कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी की फिल्म 'हाउसफुल 3' में कौन-कौन से एक्टर्स होने वाले हैं और आखिरकार इस बात का खुलासा हो गया जब सभी एक्टर्स का लुक टेस्ट सामने आया.

Advertisement
X
'हाउसफुल 3'
'हाउसफुल 3'

कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी की फिल्म 'हाउसफुल 3' में कौन-कौन से एक्टर्स होने वाले हैं और आखिरकार इस बात का खुलासा हो गया जब सभी एक्टर्स का लुक टेस्ट सामने आया.

फिल्म में लुक टेस्ट कर रहे फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने एक्टर्स के लुक टेस्ट की फोटो ट्विटर पर शेयर की.

 

इन तस्वीरों के गुलदस्ते को देखकर कन्फर्म हो गया है कि फिल्म में अक्षय कुमार, अभ‍िषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस ,नरगिस फाकरी और लीजा हेडेन होने वाली हैं. गौर करने वाली बात है की तीनों ही भारत की रहने वाली नहीं हैं.

वैसे इस फिल्म को साजिद खान की जगह साजिद फरहाद की जोड़ी डायरेक्ट करने वाली है जिसने 'ईट्स एंटरटेनमेंट' फिल्म डायरेक्ट की थी.

Advertisement
Advertisement