scorecardresearch
 

अक्षय कुमार के साइंस टीचर हैं बेटे आरव, देते रहते हैं टेक्नोलॉजी से जुड़ा ज्ञान

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अक्षय कुमार मूवी के प्रमोशन के लिए जोर-शोर से जुटे हुए हैं. अब एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उनका बेटा आरव उनके साइंस टीचर की तरह है.

Advertisement
X
बेटे संग अक्षय कुमार
बेटे संग अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म ''मिशन मंगल" 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अक्षय कुमार मूवी के प्रमोशन के लिए जोर-शोर से जुटे हुए हैं. अब एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उनका बेटा आरव उनके साइंस टीचर की तरह है.

मुंबई मिरर ने जब अक्षय से पूछा कि क्या वो अपने बेटे से साइंस और टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हैं? पर अक्षय ने कहते हैं- नई जेनरेशन के पास इस टॉपिक पर हमसे ज्यादा एक्सपोजर है. अक्षय कुमार ने कहा, "हम चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन वो मुझे साइंस और टेक्नोलॉजी से संबंधित चीजें बताता है. यह एक डिफरेंट लर्निंग एक्सपीरियंस है. मेरा बेटा मेरे साइंस टीचर की तरह है."

बचपन के एक किस्से को याद करते हुए अक्षय ने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने अपने पापा के ट्रांजिस्टर को यह सोचकर खराब कर दिया था कि उन्होंने एक वैज्ञानिक सफलता हासिल कर ली है.

Advertisement

अक्षय ने कहा- "मेरे पापा ने एक रेड कलर का ट्रांजिस्टर 175 रुपये में खरीदा था. मैं पांच साल का था और उस समय एक रेडियो होना बहुत बड़ी बात थी. मैं इस पर गाने सुनता था. कुछ दिनों बाद, मैंने उन्हें एक काले रंग की गोल चीज दिखाई. जब मैं उसे फेंकता था तो वो अलमारी पर चिपक जाती थी. जब पापा ने इसे देखा तो उन्होंने कहा कि ये एक चुंबक है. तुम्हे ये कहां मिला? मैंने उनसे कहा कि मैंने इसे रेडियो से निकाल लिया है."

मिशन मंगल की बात करें तो फिल्म में शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, विद्या बालन, तापसी पन्नू अहम रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन जगन शक्त‍ि ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार साइंटिस्ट बने हैं.

Advertisement
Advertisement