scorecardresearch
 

अक्षय के पैडमैन चैलेंज में माधुरी हुईं शमिल, बोलीं- इसमें शर्म कैसी

अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म 'पैडमैन' को लेकर बॉलीवुड स्टार्स के बीच पैडमैन चैलेंज को लेकर काफी चर्चा है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षि‍त
माधुरी दीक्षि‍त

अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म 'पैडमैन' को लेकर बॉलीवुड स्टार्स के बीच पैडमैन चैलेंज को लेकर काफी चर्चा है. अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स को सेनेटरी नैपकिन के साथ फोटो शेयर करने का चैलेंज दिया है. सोशल मीडिया पर लगातार सभी स्टार्स ऐसा करते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में इस चैलेंज को माधुरी दीक्षित ने एक्सेपट किया है. उन्होंने इस चैलेंज को लेने के साथ यह कैप्शन लिखा है कि पीरियड्स पर बात करना कोई शर्म की बात नहीं है. यह नैचुरल है.

Thank you @anilskapoor Yes, that’s a Pad in my hand & there's nothing to be ashamed about. It's natural! Period. @PadManTheFilm #PadManChallenge. I challenge @karanjohar @ajaydevgn @therealkarismakapoor

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

Advertisement

माधुरी ने इस  चैलेंज के लिए अनिल कपूर को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने करण जौहर, अजय देवगन और करिश्मा कपूर को टैग करते हुए नैपकिन के साथि सेल्फी पोस्ट करने का चैलेंज दिया है.

सोनम कपूर से आलिया भट्ट तक, सेलेब्स ने यूं लिया पैडमैन का चैलेंज

फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम  की जिंदगी पर बनी है. शुक्रवार को मुरगुनाथम ने ट्विटर पर #PadManChallenge शुरू किया. उन्होंने अपने हाथ में सैनेटरी नैपकिन लेकर तस्वीर खिंचवाई और 3 लोगों को टैग किया. इसके बाद कई सिलेब्स ने हाथ में पैड लेकर फोटो खिंचवाई और ट्विटर पर पोस्ट किया. मुरगुनाथम ने अपने पोस्ट में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर और राधिका आप्टे को टैग किया. ट्विंकल ने भी पैड के साथ तस्वीर पोस्ट की और आमिर खान, शबाना आजमी और हर्श गोयनका को टैग किया. आइए जानते हैं जिम में आलिया भट्ट ने किस तरह खिंचाई फोटो, सोनम कपूर ने क्या पोस्ट किया.

Advertisement
Advertisement