अक्षय कुमार के लिए साल 2017 बहुत ही हैक्टिक रहा है. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'गोल्ड' की शूटिंग के बाद अक्षय अपने परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए साउथ अफ्रीका के कैपटाउन चले गए हैं. वहां अक्षय की बेटी नितारा अपने पुराने दोस्त वेलेनटिनो से मिलीं.
दरअसल वेलेनटिनो अक्षय के कैपटाउन के घर के हैल्पर का बेटा है. अक्षय जब पिछले साल कैपटाउन गए थे, तब उन्होंने ट्विटर पर वैलेनटिनो से सबको मिलाया था.
Boys & girls,meet Valentino,my house help's son here in Cape Town. Everyone's favourite in the house,he's blessed with an infectious spirit😁 pic.twitter.com/5cietThAO2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2016
इस साल अक्षय ने वेलेनटिनो के साथ बेटी नितारा की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर का कैप्शन उन्होंने दिया है- खुशी तब होती है... जब आप पुराने दोस्त से मिलते हैं.
Happiness Is... meeting an old friend and starting exactly where you left off :) Nitara meets Valentino 2.0 😉 pic.twitter.com/geGFyH1h72
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 24, 2017
आपको बता दें कि ट्विंकल का बर्थडे 29 दिसंबर को है. पूरा परिवार क्रिसमस, न्यू ईयर के साथ ट्विंकल का बर्थडे भी कैपटाउन में मनाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय 3 जनवरी को पूरे परिवार के साथ मुंबई लौट जाएंगे. इसके बाद वो फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू करेंगे.