scorecardresearch
 

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद के परिवार को अक्षय कुमार ने दिए 15 लाख रुपये

आर्मी पर बनी फिल्में करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार हमेशा से जवानों की मदद के लिए खड़े हुए हैं. एक्टर ने पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिवार को 15 लाख रुपए की मदद दी है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार (इंडिया टुडे आर्काइव)
अक्षय कुमार (इंडिया टुडे आर्काइव)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे. शहीदों की मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स आगे आए. अमिताभ बच्चन, आदित्य धर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ समेत कई एक्टर्स ने जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी. खिलाड़ी कुमार ने एप 'भारत के वीर' के माध्यम से शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ देने का वादा किया था.

हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली. एक अखबार से बातचीत में शहीद के भाई विक्रम सिंह ने खिलाड़ी कुमार को मदद के लिए शुक्रिया कहा है. विक्रम सिंह ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके भाई परिवार में इकलौते थे जो कमाते थे.

An incredible true story of valour, sacrifice & bravery - told like never before! #KesariTrailer out now. Link in bio. @parineetichopra @anurag_singh_films @karanjohar @apoorva1972 @SunirKheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial #Kesari

Advertisement

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

शहीद के भाई ने कहा- ''हम बहुत गरीब हैं. जीत राम इकलौते घर में कमाने वाले थे. एक्टर की तरफ से हमें उस वक्त मदद मिली है जब हमारे परिवार को इसकी काफी ज्यादा जरूरत थी. हमारे पास घर नहीं है. जीत के निधन के बाद परिवार में गरीबी वापस आ गई है.'' बता दें शहीद जवान जीत राम की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं. जवान के माता-पिता बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 80 के आसपास है.

A true story about a war fought valiantly by 21 Sikhs vs 10000 invaders #KesariTrailerTomorrow @parineetichopra #AnuragSingh @karanjohar @apoorva1972 @sunirkheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial #Kesari

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

आर्मी बैकग्राउंड पर फिल्में करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार हमेशा से जवानों की मदद के लिए खड़े हुए हैं. तभी तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज तक को दिए इंटरव्यू में एक्टर की मदद की थी. उन्होंने कहा था, ''मैंने 'भारत के वीर' वेबसाइट 2016 में लॉन्च की थी. तब मुझे जानकारी मिली कि पैरामिलिट्री के शहीद जवानों के परिवार को मुश्किल से 50-52 लाख रुपए की मदद मिल पाती है.

Advertisement

वेबसाइट को आगे ले जाने की पहल में अक्षय कुमार ने बहुत सहयोग दिया था. मैं उनको धन्यवाद कहना चाहता हूं. इस वेबसाइट को प्रचारित करने और लोगों से सहयोग की अपील करने में उन्होंने काफी मदद की. अब मैं अपने किसी भी जवान को 1 करोड़ के आसपास की मदद देता हूं.''

👓

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म केसरी मार्च में होली वीकेंड में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के आगामी प्रोजेक्ट्स में गुडन्यूज, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, सूर्यवंशी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement