scorecardresearch
 

अक्षय की रुस्तम में पहनी यूनिफॉर्म के लिए इतने करोड़ तक पहुंची बोली

अक्षय कुमार चैरिटी के लिए अपनी उस यूनिफॉर्म को नीलाम कर धन जुटा रहे हैं, जिसे उन्होंने फिल्म रुस्तम में पहना था.

Advertisement
X
रुस्तम में अक्षय कुमार
रुस्तम में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार चैरिटी के लिए हर तरह से मदद की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक एनजीओ की मदद के लिए नया तरीका निकाला. अक्षय अपनी उस यूनिफॉर्म को नीलाम कर धन जुटा रहे हैं, जिसे उन्होंने फिल्म रुस्तम में पहना था. उन्होंने इस फिल्म में एक नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी.

 अक्षय इस यूनिफॉर्म की ऑनलाइन नीलामी कर रहे हैं. इससे मिले धन को वे पशुओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाले एनजीओ जेनिकाज ट्रस्ट को देंगे. नीलामी की शुरुआत 20 हजार रुपए से हुई थी, जो कि 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. ये नीलामी 26 अप्रैल से शुरू हुई है और 26 मई तक चलेगी.

'केसरी' में ऐसे दिखेंगे अक्षय कुमार, लड़ेंगे 10 हजार अफगानियों से

अक्षय ने इस नीलामी के बारे में किए ट्वीट में लिखा है, 'मैं ये घोषणा करता हूं कि आप सभी नीलामी के लिए बोली लगा सकते हैं... मेरी उस यूनिफॉर्म के लिए जो मैंने फिल्म रुस्तम में पहनी है. नीलामी में इस वर्दी को बेचकर जो पैसे मिलेंगे वो हम पशुओं की देख-भाल में  खर्च करेंगे.'

Advertisement

केसरी के सेट पर अक्षय के साथ हादसा, लेकिन शूटिंग जारी रखेंगे

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी की शूटिंग में बिली हैं. पिछले दिनों केसरी के सेट पर आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ था.

Advertisement
Advertisement