बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का जादू एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर चल रहा है. होली के मौके पर 21 मार्च को रिलीज हुई पीरियड ड्रामा केसरी जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है. सोमवार तक फिल्म ने भारत में टिकट खिड़की पर 86.32 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म केसरी के आंकड़े शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ने सोमवार 8.25 करोड़ की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म की अब तक की कमाई86.32 करोड़ रुपये पहुंच गई है. लेकिन केसरी बहुत आसानी से पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. वैसे अब तक की कमाई को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आईपीएल से केसरी की कमाई पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है.
बताते चलें कि केसरी को देश में 3600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. अक्षय कुमार स्टारर केसरी ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई भी की. वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा. ओपनिंग और वीकेंड में कमाई के लिहाज से ये इस साल अब तक सबसे बड़ी फिल्म है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ केसरी ने गुरुवार को 21.06 करोड़, शुक्रवार को 16.75 करोड़, शनिवार को 18.75 करोड़ और रविवार को 21.51, सोमवार 86.32 करोड़ की कमाई की थी.
#Kesari should’ve collected in double digits on Mon... North circuits dominate, driving its biz... Faces more-than-required decline in some circuits... Tue-Thu crucial... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr. Total: ₹ 86.32 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2019
#Kesari benchmarks...
Highest *Day 1* of 2019 [so far]: ₹ 21.06 cr
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
Crossed ₹ 75 cr: Day 4
Highest opening weekend of 2019 [so far]: ₹ 78.07 cr [4 days; Thu-Sun]
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
केसरी के दो रिकॉर्ड
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने रिलीज के साथ ही दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. यह इस साल रिलीज के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म है. इसी के साथ केसरी ने इस साल वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है. भारत में महज तीन दिन में केसरी ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया. जबकि 75 करोड़ की कमाई का बेंचमार्क पार करने में फिल्म को महज चार दिन लगे.
केसरी सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह की मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा, मीर सरवर, वंश भारद्वाज, जसप्रीत सिंह, विवेक सैनी और विक्रम कोचर अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.