scorecardresearch
 

अक्षय का मुंबई पुलिस को तोहफा, कोरोना से जंग के लिए दी सुरक्षा की ढाल

मुंबई पुलिस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्षय कुमार ने उन्हे सेंसर वाले 1000 रिस्ट बैंड डोनेट किए हैं. इन बैंड्स की खासियत ये है कि इनके जरिए कोविड 19 के लक्ष्णों का पता लगाया जा सकता है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें कलाई पर बांधने के लिए 1000 सेंसर बैंड का तोहफा दिया है. मुंबई पुलिस ऐसा पहला डिपार्टमेंट होगा जो इस तरह के बैंड का इस्तेमाल करेगा.

मुंबई पुलिस की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार

दरअसल, पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि मुंबई पुलिस के लोग भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और इससे भी बुरा तब हुआ जब कोरोना से ग्रसित कुछ पुलिसवाले शहीद हो गए. ऐसे में पुलिस वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्षय कुमार ने उन्हे सेंसर वाले GOQii के 1000 रिस्ट बैंड डोनेट किए हैं. इन बैंड्स की खासियत ये है कि इनके जरिए कोविड 19 के लक्ष्णों का पता लगाया जा सकता है.

ये बैंड बॉडी का टेम्परेटर, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और स्टेप काउंट के बारे मे जानकारी देते हैं जिसके कोविड 19 के बारे में पता लगाने में काफी आसानी होती है. अक्षय कुमार GOQii के ब्रैंड एम्बेसेडर हैं. अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के काम की सहारना करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का DP भी बदल डाला है और मुंबई पुलिस का DP लगाकर उन्हें सम्मान देने की कोशिश की है.

Advertisement

वरुण धवन की थ्रोबैक फोटो वायरल, मनी हाइस्ट के इस कैरेक्टर से हो रही तुलना

ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए आगे आए हों. बल्कि इससे पहले वो पीएम केअर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान भी कर चुके हैं. इसके अलावा वो मुंबई के थिएटर आर्टिस्ट की मदद के लिए भी आगे आए थे.

कबीर सिंह के लिए अवॉर्ड ना मिलने से निराश थे शाहिद कपूर? एक्टर ने दिया जवाब

देश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट महाराष्ट्र है जहां तेजी से कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिसकर्मी भी इस खतरनाक बीमारी के चपेट में आते जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement