scorecardresearch
 

कोरोना के खिलाफ कॉन्सर्ट में आमिर ने गाए गाने, अक्षय ने भी सुनाई कविता

I for India concert की शुरुआत डायरेक्टर्स करण जौहर और जोया अख्तर ने की थी फिर अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और उन्होंने एक कविता सुनाई. इसके बाद आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने भी दो सदाबहार गीतों को गुनगुनाया.

Advertisement
X
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरण राव

कोरोना वायरस महामारी के चलते सबसे ज्यादा गरीब, शोषित और वंचित लोग प्रभावित हुए हैं और कई संस्थाएं इन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है. गिव इंडिया ने भी ऐसे ही लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल इंडोर कॉन्सर्ट की शुरुआत की है जिसमें बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी सितारों ने हिस्सा लिया है. I for India कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के सितारों ने अपने घर से ही लोगों को संबोधित किया और अलग-अलग तरह की गतिविधियों में शामिल हुए.

इस लाइव इवेंट की शुरुआत डायरेक्टर्स करण जौहर और जोया अख्तर ने की थी. इसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और उन्होंने कविता सुनाई. वे इस दौरान काफी एनर्जेटिक मूड में नजर आए. इसके बाद आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने भी दो सदाबहार गीतों को गुनगुनाया. आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने 'जीना इसी का नाम है' और 'आंचल के तुझे' गाने को गाकर लोगों का हौसला बढ़ाया. आमिर ने अपनी सिंगिंग स्किल्स के सहारे फैंस को काफी सरप्राइज भी किया.

Advertisement

View this post on Instagram

We bring you India’s biggest at-home concert - #IforIndia, a concert for our times. Click the donate button and make a difference. Sunday, 3rd May, 7:30pm IST. Watch it LIVE worldwide on Facebook. Tune in - Facebook.com/facebookappindia Donate now - https://fb.me/IforIndiaFundraiser Do your bit. #SocialForGood 100% of proceeds go to the India COVID Response Fund set up by @give_india

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

बॉलीवुड के स्टार्स ने की लोगों से डोनेट करने की अपील

इसके अलावा अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने एक छोटा सा सवाल-जवाब का सेशन किया. उनका ये सेशन कोरोना वायरस के सवालों से जुड़ा था. वही अनिल कपूर इस वीडियो में देशवासियों को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डोनेट करने की अपील की. उन्होंने अपने खास अंदाज में ये भी कहा कि समय आ गया है कि कोरोना वायरस के निपटने के लिए सभी देशवासी मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो जाएं. इन सभी सितारों ने देशवासियों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ज्यादा से ज्यादा डोनेट करे ताकि देश इस महामारी से निपटने में कामयाब हो पाए.

Advertisement
Advertisement