scorecardresearch
 

वो फिल्म जिसे ऋषि कपूर ने किया डायरेक्ट, ऐश्वर्या-अक्षय थे लीड रोल में

ऋषि कपूर ने फिल्म आ अब लौट चलें को डायरेक्ट किया था. ये ऋषि कपूर की पहली और आखिरी निर्देशित फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय के अलावा राजेश खन्ना भी नजर आए थे. इस फिल्म का निर्माण आरके बैनर के तले हुआ था.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय, ऋषि कपूर और अक्षय खन्ना
ऐश्वर्या राय, ऋषि कपूर और अक्षय खन्ना

ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री सकते में है. इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों से लेकर आम फैंस इस घटना के बाद से काफी मायूस हैं और ऋषि कपूर से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज एक बार फिर वायरल हो रहे हैं. ऋषि कपूर की एक ऐसी ही तस्वीर फैंस के बीच ट्रेंड कर रही हैं जिसमें वे अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे हैं.

ऋषि कपूर ने किया था 'आ अब लौट चलें' को डायरेक्ट

ये तस्वीर फिल्म 'आ अब लौट चले' के दौरान क्लिक की गई थी. ऋषि कपूर ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. ये ऋषि कपूर की पहली और आखिरी निर्देशित फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय के अलावा राजेश खन्ना भी नजर आए थे. इस फिल्म का निर्माण आरके बैनर के तले हुआ था. ये फिल्म भारत से माइग्रेट हुए एनआरआई लोगों की कहानी पर फोकस डालती थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Great humans never die they will always be alive in our hearts #RishiKapoor

A post shared by Akshaye Khanna (@akshaye_khanna) on

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड हस्तियां और फैंस अपने चहेते एक्टर ऋषि कपूर के आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाए थे. ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहली खबर महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि वे पूरी तरह से टूट चुके हैं. गौरतलब है कि ऋषि कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे. वे दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न में काम करने वाले थे. इस फिल्म में रॉबर्ट डि नीरो और एन हैथवे जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर दीपिका और ऋषि ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी.

Advertisement
Advertisement