अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से सामाजिक चेतना से युक्त फिल्मों में नज़र आए हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इन फिल्मों को प्रोपेगैंडा बताया है लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया है जिन्हें समाज टैबू मानता आया है और कहीं न कहीं इन फिल्मों के बाद आमजन इन मुद्दो को लेकर सहज हो पाया है. वे सिगरेट के नुकसान, ट्रैफिक नियमों का पालन और सैनेटिरी नैपकिन के इस्तेमाल से जु़ड़े विज्ञापनों में भी नज़र आ चुके हैं और हाल ही में उन्होंने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार को 5 करोड़ दान करने का ऐलान किया था. हाल ही में अक्षय ने एक चैरिटी इवेंट में 100 दुल्हनों को 1-1 लाख रुपए देने का फैसला भी किया.
अक्षय दरअसल एक मास वेडिंग में मौजूद थे. महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी में कम से कम 100 सुविधाओं से वंचित लोगों की शादियां हुई और अक्षय वहां इन लोगों को आशीर्वाद देने पहुंचे. हालांकि सिनेब्लिट्ज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने ना केवल उन्हें आशीर्वाद दिया बल्कि आर्थिक समस्याओं से जूझते इन सभी 100 कपल को 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की ताकि वे अपनी शादीशुदा ज़िंदगी की शुरुआत बेहतर ढंग से कर सकें. अक्षय के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
Dashing Khiladi @akshaykumar clicked at #2Point0 Press meet in #Hyderabad 2 days back ... . . .
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Khiladi @akshaykumar clicked with daughter #Nitara at #PVR Juhu in #Mumbai yesterday... . . .
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म केसरी में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में दिखाई देंगी. ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है और हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में काफी उत्सुकता जगाई है. अक्षय इसके अलावा करीना कपूर के साथ काम फिल्म गुड न्यूज़ में काम कर रहे हैं. अक्षय इससे पहले करीना के साथ फिल्म कमबख्त इश्क में साथ काम कर चुके हैं. गुड न्यूज में अक्षय और करीना के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.
View this post on Instagram