scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने आवारा कुत्तों के लिए नीलाम किए कपड़े

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्म 'इट्स एंटरटेंमेंट' के सारे परिधान यूथ ऑर्गेनाइजेशन डिफेंस ऑफ एनीमल्स (वाईओडीए) को दान कर दिए हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और तमन्‍ना
अक्षय कुमार और तमन्‍ना

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्म 'इट्स एंटरटेंमेंट' के सारे परिधान यूथ ऑर्गेनाइजेशन डिफेंस ऑफ एनीमल्स (वाईओडीए) को दान कर दिए हैं. यह संस्था बेसहारा पशुओं की भलाई के लिए काम करती है और अक्षय ने यहां एक सामान भी खरीदा.

अक्षय ने कहा, 'आप हर ओर बहुत सारे बेसहारा कुत्ते देखते हैं और यह संस्था उनके लिए है, जहां उनका ख्याल रखा जाएगा. लोग पिल्लों को कुछ समय अपने पास रखने के बाद छोड़ देते हैं. वाईओडीए एक ऐसी जगह है, जहां उन्हें आश्रय दिया जाएगा.'

अक्षय कुमार के साथ होगा 'एंटरटेनमेंट' का डबल डोज

फिल्म में अक्षय की सह-अभिनेत्री तमन्ना भाटिया परिधानों की नीलामी से बहुत प्रभावित हुईं और उन्होंने भविष्य में फिल्मों के अपने सारे लिबासों की नीलामी करने का फैसला लिया है.

आठ अगस्त को रिलीज हो रही 'इट्स एंटरटेंमेंट' में मिथुन चक्रवर्ती, प्रकाश राज, सोनू सूद और कृष्णा अभिषेक भी है.

Advertisement
Advertisement