scorecardresearch
 

BO पर 'गोल्ड', 'सत्यमेव...' की टक्कर से अक्षय खफा, जॉन को दिया ये जवाब

बॉक्स ऑफिस पर 'गोल्ड', 'सत्यमेव जयते' की टक्कर के सवाल जॉन ने अक्षय को बताया अपना दोस्त. इस बात पर अक्षय ने दिया ये जवाब....

Advertisement
X
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम

अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन की 'सत्यमेव जयते' एक ही तारीख को रिलीज हो रही हैं. जॉन अब्राहम खिलाड़ी कुमार अक्षय के बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन अक्षय दोनों एक्टर्स की एक ही दिन रिलीज से खुश नहीं हैं.

अक्षय और जॉन 'गरम मसाला', 'देसी बॉयज' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' की 15 अगस्त को एक-दूसरे से टक्कर बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी.

गोल्ड का सॉन्ग लॉन्च, जब मौनी संग सब कुछ भूलकर नाचे अक्षय

इसके बारे में जॉन ने कहा, 'अक्षय मेरा अच्छा दोस्त हैं. हम अच्छे से मिलते हैं और हमने फिल्मों के टकराव को दूर रख एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं.'

'सत्यमेव जयते' पर विवाद, मुहर्रम सीन को लेकर दर्ज हुई शिकायत

अक्षय ने व्यंगात्म अंदाज में जॉन के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा, 'यह सच है कि वह मेरा अच्छा दोस्त है और मैंने सीखा है कि कोई भी अपनी फिल्म अन्य कलाकारों की फिल्म के साथ रिलीज कर सकता है. अगली बार मैं भी ऐसा ही करूंगा.'

Advertisement

अक्षय ने शुक्रवार को 'गोल्ड' के म्यूजिक लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम किसी भी अवसर पर हमारी फिल्मों को एक साथ रिलीज कर सकते हैं, चाहे ईद, दिवाली या क्रिसमस हो क्योंकि हम सभी दोस्त हैं.'

Advertisement
Advertisement