एक्टर अजय देवगन गलवान घाटी में शहीद होने वाले भारत के 20 जवानों के शौर्य पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस बात की खबर शनिवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी. इस बात का ऐलान करते हुए तरण ने ट्वीट लिखा- अजय देवगन गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल अभी नहीं सोचा गया है. फिल्म में उन 20 सैनिकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने चीनी आर्मी से डटकर मुकाबला किया. फिल्म की कास्ट भी अभी नहीं सोची गई है.
यूजर्स बोले- अक्षय की फिल्म छीन ली
अब अजय के बारे में ये खबर सुनकर उनके फैन्स बेहद खुश हैं, लेकिन सोशल मीडिया के मीमर्स को चुटकी लेने का मौका मिल गया है. कई यूजर्स अजय देवगन और अक्षय कुमार का मजाक उड़ा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि देश के बड़े मुद्दों पर ज्यादातर अक्षय कुमार फिल्म बनाते हैं. सामाजिक मुद्दा हो या देशभक्ति, हर किसी मुद्दे पर अक्षय कुमार सबसे पहले फिल्म बनाने को तैयार रहते हैं. साथ ही अक्षय ने भारत की सेना पर फिल्म बनाने में दिलचस्पी भी कई बार दिखाई है.
अब अजय देवगन के ऐलान करने के बाद लोग अक्षय कुमार पर जोक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अजय ने अक्षय की फिल्म छीन ली है. तो वहीं कुछ मीम शेयर कर दिखाया कि अजय के इस ऐलान के बाद अक्षय रो रहे होंगे. वैसे ट्विटर बॉलीवुड स्टार्स से चुटकी लेने में कम नहीं है. देखिए मीम्स यहां-
IT'S OFFICIAL... #AjayDevgn to make film on #GalwanValley clash... The film - not titled yet - will narrate the story of sacrifice of 20 #Indian army men, who fought the #Chinese army... Cast not finalized... Ajay Devgn FFilms and Select Media Holdings LLP will produce the film. pic.twitter.com/yaM6rPcK7Z
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2020
When Akshay Kumar gets to know about #AjayDevgn doing a patriotic film ... pic.twitter.com/jRAheHhNJT
— The Dumb Doctor (@Sir_Chatur) July 4, 2020
#AjayDevgn after signing a movie on #GalwanValley pic.twitter.com/wFU737bpG2
— The Dumb Doctor (@Sir_Chatur) July 4, 2020
#AjayDevgn to be casted for the movie on #GalwanValley .
*Le Akshay Kumar rn: pic.twitter.com/kWFmfyST9T
— mai_hun_berojgar (@Sarcopedia_) July 4, 2020
#AjayDevgn going to produce a movie on #GalwanValley .
Meanwhile :- pic.twitter.com/1Vv0Yhlrkx
— kukoo_dhoon (@KukooDhoon) July 4, 2020
Akshay and John Abraham to Ajay Devgn 😹🤣
#AjayDevgn pic.twitter.com/XUjW3l57sP
— ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ (@theesmaarkhan) July 4, 2020
#AjayDevgn announces film on #GalwanValley incident
Akshay kumar 's reaction : pic.twitter.com/okj4T25E1V
— Raghav Masoom (@comedibanda) July 4, 2020
#AjayDevgn making a Film on #GalwanValley Clash*
Le Akshay Kumar : pic.twitter.com/a2HQwhYSlM
— DhruvaL (@PropositionJoe0) July 4, 2020
Akshay ki film chin liya
— Kung Fu Guru (@KungFuGuru) July 4, 2020
#AjayDevgn to make remake on Galwan clash
Meanwhile Akshay kumar 👇😂 pic.twitter.com/EWTPsb6MXr
— Aasif Mir (@taddipar1) July 4, 2020
बता दें कि इस समय हिंदुस्तान और चीन के बीच सीमा पर तनाव देखने को मिल रहा है. 15 जून को चीनी सैनिक और हिंदुस्तानी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसकी वजह से हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे. लेकिन चीनी सैनिकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस ही घटना को ध्यान में रखते हुए अजय देवगन ने फिल्म बनाने का ऐलान किया है. फैन्स इसे देखने के लिए उत्सुक हैं.
अब तक शुरू नहीं हुई तारक मेहता शो की शूटिंग, क्यों हो रही है देरी?
आलिया के घर में नए सदस्य की एंट्री, कहा- लड़कियों की जोड़ी अब तिकड़ी बन गई
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों साथ में डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और अजय देवगन अपने सिंघम के किरदार में कैमियो कर रहे हैं. ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो गई है.