scorecardresearch
 

एक बार फिर सरदार बनेंगे अजय देवगन, इस कॉमेडी फिल्म में आएंगे नजर

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन जितने परफैक्शन से एक्शन मूवी करते हैं उतनी ही सहजता से वो कॉमेडी भी कर लेते हैं. खबर है कि वो जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन जितने परफैक्शन से एक्शन मूवी करते हैं उतनी ही सहजता से वो कॉमेडी भी कर लेते हैं. खबर है कि वो जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे.

सन ऑफ सरदार के डायरेक्टर अश्विनी धीर ने पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वो फिर से अजय देवगन के साथ एक कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म में अजय एक फनी सरदार की भूमिका में नजर आएंगे.

Box Office: अजय की 'रेड' के गिरावट, दूसरे वीकेंड से उम्मीद

धीर ने कहा कि ये फिल्म सन ऑफ सरदार का दूसरा पार्ट भी हो सकती है. हालांकि इसके बारे में उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं बताया. पर इतना जरूर कहा कि फिल्म में अजय का किरदार बेहद मजाकिया होगा और वो एक बार फिर से दर्शकों के बीच सरदार की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर या दिसंबर तक शुरू की जाएगी. फिल्म को अगले साल की दिवाली तक रिलीज किया जा सकती है. फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए उनहोंने कहा कि फिल्म के निर्माता अजय देवगन ही हैं और वही फिल्म की रिलीज डेट तय करेंगे.

RAID: अजय देवगन की 85 साल की को-स्टार का काजोल ने शेयर किया VIDEO

इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने लगभग दो हफ्ते की रिलीज के अंदर 70 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement