'दि कपिल शर्मा शो' की सक्सेस के बाद सलमान खान अब नया टीवी शो लाने की तैयारी में हैं. शो की कहानी रेसलर गामा पहलवान की लाइफ पर आधारित बताई जा रही है. इसे सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. सीरियल में सलमान के भाई सोहेल खान और साथिया फेम मोहम्मद नजीम अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस शो को लेकर पुनीत इस्सर ने जानकारी साझा की है.
पुनीत इस्सर ने लिखा है कि वो इसे डायरेक्ट करेंगे. सीरियल अप्रैल में फ्लोर पर आएगा. इसे लंदन और पंजाब में शूट करने की योजना है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के जुलाई में प्रीमियर से पहले मेकर्स एक साथ कई सारे एपिसोड शूट कर लेना चाहते हैं. इससे पहले सलमान इस कॉन्सेप्ट पर फिल्म बनाना चाहते थे.
लेकिन इसी के इर्द-गिर्द जॅान अब्राहम भी एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे. इस वजह से सलमान ने फिल्म बनाने का प्रोजेक्ट रोक लिया. एक्टर ने इस आइडिया को टीवी प्रोडक्शन के लिए चुना है.
एंटरटेनमेंट की ऐसी ही खबरों, गॉसिप्स और तस्वीरों के लिए यहां क्लिक करें
View this post on Instagram
#Bharat wishes every one a happy Republic Day... Jai Hind.. @Bharat_thefilm
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
@bharat_thefilm @aliabbaszafar @katrinakaif @dishapatani @whosunilgrover @atulreellife
गामा पहलवान को देश के सर्वश्रेष्ठ कुश्ती लड़ने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. पांच दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कभी भी हार का सामना नहीं किया. बंटवारे के बाद गामा पाकिस्तान चले गए और लाहौर में 23 मई 1960 को उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि कपिल शर्मा शो को भी सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो के दूसरे एपिसोड में सलमान ने अपने पिता सलीम खान और दोनों भाई सोहेल और अरबाज के साथ सो में भी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. उस एपिसोड को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. सलीम खान ने अपने बेटों के कई राज उजागर किए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.