ऐसा लगता है कि खान ब्रदर्स यानी कि सलमान खान और अरबाज खान को अनु मलिक के भतिजे अरमान मलिक की आवाज कुछ ज्यादा ही पसंद अा गई है. तभी तो सलमान खान की फिल्म 'हीरो' में गाना गाने वाले अरमान मलिक अब अरबाज खान की फिल्म में भी गाना गाने जा रहे हैं.
हाल ही में जुहू स्थित ऑडियो गैरेज स्टूडियो में युवा पीढ़ी के अरमान मलिक ने फिल्म 'रेड अफेयर' के लिए 'बरफ सी तू पिघल जा...' गाना रिकॉर्ड किया है. इस गीत को संगीत से सजाया है हैरी आनंद ने.
सलमान के शो पर होगी इस सेलेब्रिटी की शादी...
इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'हीरो' का टाइटल ट्रैक गाकर अरमान मलिक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और इस गाने के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले थे.
बता दें कि यूवी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म ‘रेड अफेयर’ का निर्माण हो रहा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रदीप रंगवानी हैं और कलाकारों में अरबाज खान , मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल, मेहेक चहल और मुकुल देव हैं.