scorecardresearch
 

मुन्‍नी और शीला के बाद जलेबी बाई की बारी

मुन्नी, शीला, रजिया और शालू के बाद अब लोगों के दिलों पर राज करने आ गई हैं जलेबी बाई. हम बात कर रहे हैं हॉट और बोल्ड मल्लिका शेरावत की, जो स्क्रीन पर जल्द ही अपने नए आइटम सॉंग जलेबी बाई में नजर आएंगी.

Advertisement
X

मुन्नी, शीला, रजिया और शालू के बाद अब लोगों के दिलों पर राज करने आ गई हैं जलेबी बाई.

हम बात कर रहे हैं हॉट और बोल्ड मल्लिका शेरावत की, जो स्क्रीन पर जल्द ही अपने नए आइटम सॉंग जलेबी बाई में नजर आएंगी.

मुंबई में जलेबी बाई के प्रमोशन पर पहुंची मल्लिक शेरावत ने जलेबियां बनाई और कहा कि जैसे जलेबी घुमावदार होती है ठीक वैसी ही दिखेंगी मल्लिका जलेबी बाई के रोल में.

जलेबियां बनाकर अपने आइटम सॉंग को प्रमोट करती मल्लिका ने ये भी बताया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने हाथ की बनी हुई जलेबियां खिलाना चाहेंगी.

जब मल्लिका से आइटम सॉंग्स और फिल्मस के बोल्ड सीन्स पर सेंसर बोर्ड की चलती कैंची के बारे मे पूछा गया तो मल्लिका शेरावत से सेंसर को फिल्मों का कैंसर कहकर सबको हैरत में डाल दिया

Advertisement
Advertisement