scorecardresearch
 

21 साल बाद पर्दे पर माधुरी संग दिखेंगे संजय, पहले छोड़ दी थी फिल्म

संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित नेने की जोड़ी अब 21 साल बाद फिर स्क्रीन शेयर कर रही है.

Advertisement
X
संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित
संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित

संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित नेने की जोड़ी एक समय पर बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है. दोनों ने साजन, खलनायक जैसी फिल्में साथ की हैं. अब 21 साल बाद ये जोड़ी फिर एक बार स्क्रीन शेयर कर रही है.

क्या संजय दत्त से था माधुरी दीक्षित का अफेयर? किताब में खुलासा

संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित की आखिरी फिल्म 'महानता' थी, जो कि 1997 में रिलीज हुई थी. इससे पहले संजय दत्त की 1993 के बम ब्लास्ट में गिरफ्तारी होने के बाद दोनों ने कोई फिल्म नहीं की थी. अब इस जोड़ी को करण जौहर की फिल्म शिद्दत में फिर साथ काम करने का मौका मिल रहा है.

संजय दत्त का खुलासा- मां की मौत पर 3 साल बाद फूट-फूटकर था रोया

दरअसल, पहले इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका श्रीदेवी निभाने वाली थीं, लेकिन उनके असमय निधन के बाद उनकी जगह माधुरी दीक्ष‍ित को साइन किया गया. संजय दत्त इस फिल्म में पहले से थे, लेकिन माधुरी के साइन किए जाने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी. अब पिंकविला डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसरा, संजय ने इस फिल्म में वापसी की है और वे माधुरी के साथ फिर नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement