scorecardresearch
 

10 साल पुराने रेप केस में आदित्य पंचोली को मिली 19 जुलाई तक की राहत

रेप केस मामले में आदित्य पंचोली को राहत मिली है. उन्हें 19 जुलाई तक के लिए कोर्ट द्वारा अंतरिम राहत दे दी गई है.

Advertisement
X
आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली

कुछ समय पहले मुंबई पुलिस ने एक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली के खिलाफ रेप की एफआईआर फाइल की थी. इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. रेप केस के मामले में फंसे आदित्य पंचोली को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. उन्हें डिंडोसी सेशन कोर्ट की तरफ से 19 जुलाई तक के लिए अंतरिम राहत दी गई है. आदित्य द्वारा इस रेप केस का मामला करीब 10 साल पुराना है.

मामले की बात करें मुंबई के वरसोवा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. ये बयान रिकॉर्डेड स्टेटमेंट में था. बता दें कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है हालांकि पुलिस का कहना है कि इस केस में सबूत जुटाना मुश्किल होगा क्योंकि ये मामला लगभग 10 साल पुराना है. शिकायत में आदित्य पर कई बार रेप करने के आरोप लगे हैं.

Advertisement

यहीं नहीं कुछ समय पहले उन पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी आरोप लगाए हैं. रंगोली ने बताया कि पंचोली के खिलाफ 2007 में शारीरिक शोषण, उत्पीड़न और जबरन वसूली की शिकायत दर्ज की गई थी. उसने कंगना से 1 करोड़ से अधिक रुपए ये कहकर लिए थे कि उसने कंगना को 3 महीने तक खिलाया था जब वे बेघर थी. तीन महीने किराए की रकम एक करोड़ पर रंगोली ने हैरानी भी जताई थी. उन्होंने दो और ट्वीट्स के जरिए पंचोली को लताड़ा.

बता दें कि आदित्य के अलावा उनके बेटे सूरज पंचोली भी विवादों में रहते हैं. सूरज पंचोली ने फिल्म हीरो के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने भी डेब्यू किया था. सूरज इसके अलावा जिया खान के सुसाइड को लेकर भी चर्चा में रहे थे.

Advertisement
Advertisement