'नागिन' सीरियल में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में अपने वनलाइनर से गुदगुदाने वाली अदा खान का आज (12 मई) जन्मदिन है. अदा ने इस मौके पर अपने जन्मदिन से जुड़ी खास बातें शेयर कीं.
यादगार जन्मदिन
हर वो जन्मदिन जो मैंने अपनी मां के साथ मनाया है वह मेरे लिए यादगार है. मुझे उनके साथ जन्मदिन मनाने में बेहद मजा आता था. अब वे मौके मेरे लिए यादें बनकर रह गए हैं.

जन्मदिन के दिन सबसे पहले क्या करती हैं?
मैं पहला केक अपने परिवार के साथ काटती हूं और मैं चाहती हूं कि सबसे पहले मेरा परिवार ही मुझे विश करे. सुबह उठते ही मैं प्रार्थना करती हूं. अपने परिवार के साथ दिन मनाना सबसे अच्छी चीज है. मैं बांद्रा में अपने परिवार के बीच पली-बढ़ी हूं तो मुझे उन्हीं के साथ सबसे अच्छा लगता है.
इस साल के लिए कुछ खास प्लान
अभी तो अपने जन्मदिन के लिए कोई प्लान नहीं बनाया है. पिछले साल मेरे छोटे भाई ने मुझे सरप्राइज दिया था. इस साल का कुछ भी तय नहीं है.
यादगार जन्मदिन गिफ्ट
सबसे यादगार गिफ्ट मेरी मां ने मुझे दिया. उन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन पर सरप्राइज दिया और न सिर्फ मुझे पैसे दिए बल्कि दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए भी कहा. उन्होंने मुझे अल्लाह लिखा लॉकेट दिया और आज भी वह मेरे साथ है. उन्होंने मुझे जो भी गिफ्ट दिया वह मेरे लिए खास था.
क्या अच्छा लगता हैः बच्चे के तौर पर जन्मदिन की पार्टी या अब जन्मदिन का जश्न
बचपन की जन्मदिन की पार्टी. बचपन में आप मासूम होते हैं और कोई भी आपको लेकर परवाह नहीं करता है. आपको यह सोचने की जरूरत नहीं होती कि दूसरे क्या सोच रहे हैं. आपको ढेरों तोहफे मिलते हैं और अपने दोस्तों को दिखाते हैं. मस्ती से भरपूर रहता है.