scorecardresearch
 

ऋषि कपूर अपनी 'दामिनी' यानी मीनाक्षी शेषाद्रि को नहीं पहचान पाए

दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का कहना है कि वह सालों बाद मिली 'दामिनी' की अपनी को-स्टार मीनाक्षी शेषाद्रि को पहचान नहीं पाए.

Advertisement
X
Rishi Kapoor and Meenakshi Seshadri
Rishi Kapoor and Meenakshi Seshadri

दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का कहना है कि वह सालों बाद मिली 'दामिनी' की अपनी को-स्टार मीनाक्षी शेषाद्रि को पहचान नहीं पाए.

62 साल के ऋषि कपूर ने बुधवार सुबह ट्विटर पर मीनाक्षी की एक तस्वीर शेयर की और अपने फैन्स से उन्हें पहचानने की कोशिश करने के लिए कहा. ऋषि ने ट्वीट में लिखा, 'कोई अंदाजा यह कौन है? मैं एक पल के लिए तो उन्हें पहचान ही नहीं पाया. क्या सुखद आश्चर्य है. 30 मिनट में नाम बताएं. मैं कोई संकेत नहीं देने वाला.'

ऋषि को उनकी इस ट्वीट के कई जवाब मिले जिसके बाद जवाब में उन्होंने लिखा, '99 फीसदी लोगों ने सही पहचाना. मीनाक्षी जब कभी मुंबई में होती हैं, हमेशा की तरह हमें बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से मिलती हैं. खूबसूरत लग रही हैं.'

उन्होंने अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों को मीनाक्षी के बारे में बताया, 'दामिनी', एम.एस.(मीनाक्षी शेषाद्रि) अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों-एक बेटा एक बेटी के साथ अमेरिका के डलास शहर में रहती हैं. रिश्तेदारों से मिल रही हैं. अच्छी भूमिका मिले तो फिल्म में काम कर सकती हैं.'

Advertisement

मीनाक्षी एक लंबे ब्रेक के बाद पिछले हफ्ते मुंबई में एक कार्यक्रम में देखी गईं.

Advertisement
Advertisement