scorecardresearch
 

सलमान खान की फिल्म राधे में इस एक्ट्रेस की एंट्री, बनेंगी दबंग खान की मां

फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में सलमान खान की मां की तलाश पूरी हो गई है. मूवी में 70 के दशक की मशहूर अदाकारा जरीना वहाब, सलमान की मां का रोल निभाएंगी.

Advertisement
X
जरीना वहाब, सलमान खान
जरीना वहाब, सलमान खान

पिछले हफ्ते सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की अनाउंसमेंट की. इस फिल्म में दिशा पाटनी सलमान के अपोजिट काम करेंगी. अब फिल्म में सलमान की मां की तलाश भी पूरी हो गई है. जी हां, फिल्म में 70 के दशक की मशहूर अदाकारा जरीना वहाब, सलमान की मां का रोल निभाएंगी.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में जरीना वहाब सलमान खान की मां का रोल प्ले करेंगी. ये पहली बार होगा जब सलमान और जरीना साथ काम करेंगे. बता दें जरीना के बेटे सूरज पंचोली को सलमान खान ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया था. फैमिली रिलेशन की बात करें तो सलमान आदित्य पंचोली और उनके परिवार के साथ अच्छे रिलेशन शेयर करते हैं. सूत्रों के मुताबिक जरीना, सलमान को सूरज का मेंटर मानती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Sweetest mother and The Sweetest Son! ❤❤ Such a beautiful interview!❤ Got tears in my eyes while watching❤😭 @zarina.wahab Such a loving,caring and most strongest mother❤ It is a must watch interview ,if you guys haven't watched ,follow the link in my bio😊 @soorajpancholi @zarina.wahab @pancholiaaditya2 @sanpan211 @pinkvilla @beingsalmankhan ❤ . . . . . . #soorajpancholi #zarinawahab #unconditionallove #interview #bollywood #sooraj #love #emotions #soorajian #proudsoorajian #motherson #bond #loveyouinfinite❤

A post shared by ❤ Sooraj Pancholi ❤ (@_.soorajholic._) on

प्रभुदेवा के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म-

सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. 8 नवंबर के बाद फिल्म की नॉन-स्टॉप शूटिंग होगी. फिल्म में सलमान और दिशा के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आएंगे. प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म, सलमान के साथ उनकी तीसरी फिल्म है. इससे पहले सलमान और प्रभुदेवा ने वॉन्टेड में काम किया है. उनकी दबंग 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी और राधे अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी.

इन फिल्मों में जरीना ने किया है काम-

जरीना वहाब को पिछली बार पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के साथ देखा गया था. जरीना ने चितचोर, घरोंदा, अनपढ़, गोपाल कृष्ण, सावन को आने दो आदि फिल्मों में काम किया है. हाल के सालों में उन्हें जिला गाजियाबाद, बॉबी जासूस, दिल धड़कने दो, चॉक एंड डस्टर, वन डे जस्ट‍िस डेलिवर्ड में देखा गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement