scorecardresearch
 

'स्लमडॉग मिलियनेयर' की छोटी लतिका अब इतनी बडी हो गई है

'स्लमडॉग मिलियनेयर' एक स्पेशल फिल्म थी और इस मूवी ने कई कलाकारों को पूरे विश्व में पहचान दिलाई थी. फ्रिदा पिंटो भी उन्हीं में से एक हैं. इस फिल्म में छोटी लतिका का किरदार निभाने वाली अदाकारा तन्वी लोनकर का ग्लैमरस अवतार आपको हैरान कर देने के लिए काफी है...

Advertisement
X
तन्वी लोनकर
तन्वी लोनकर

आठ साल पहले आई फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने कई कलाकारों पूरे विश्व में पहचान दिला दी थी. इस फिल्म ने कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए थे जिसमें से 8 एकेडमी अवार्ड्स भी शामिल थे. इस फिल्म के लिए संगीतकार ए आर रहमान को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.

इस फिल्म में 'रिंग रिंगा' गाने में डांस करने वाली प्यारी सी छोटी लतिका तो आपको याद ही होगी. फ्रिदा पिंटो यानी कि लतिका का बचपन का रोल प्ले करने वाली तन्वी लोनकर अब बड़ी हो गई हैं. ये अदाकारा जितनी होनहार बचपन में थी उससे कहीं ज्यादा अब हो गई हैं.

आठ साल बाद तन्वी 21 साल की हो गई हैं और वह इस समय यूएस में हैं और एक्टिंग में करियर बनाने की तैयारी में लगी हुई हैं.

everybody's watchin her, but she's eating tacos

A photo posted by TΔNVI (@tanvilonkar) on

Advertisement

तन्वी की स्माइल आज भी उतनी ही सुंदर और चार्मिंग है. लुक्स के साथ ही तन्वी के पास और भी कई टेलैंट हैं और उसी का एक नमूना उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

only my dad's princess. commission piece I enjoyed working on for @carolinevso 💛💜❤️

A photo posted by TΔNVI (@tanvilonkar) on


तन्वी को सेल्फी लेने का भी खूब शौक है.

your loss ;)

A photo posted by TΔNVI (@tanvilonkar) on

Advertisement
Advertisement