scorecardresearch
 

पति की हेयरस्टाइलिस्ट बनी प्रीति जिंटा, बाल काटते हुए शेयर किया वीड‍ियो

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो पति के बाल काटती नजर आ रही हैं. वीडियो देखकर साफ है कि पति के बाल काटते हुए प्रीति ने काफी एन्जॉय किया.

Advertisement
X
पति संग प्रीति जिंटा
पति संग प्रीति जिंटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने पति गुडइनफ के साथ समय बिता रही हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो और फोटो शेयर कर रही हैं. अब प्रीति जिंटा पति गुडइनफ की हेयरस्टाइलिस्ट बन गई हैं. प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो पति के बाल काटती नजर आ रही हैं.

प्रीति जिंटा ने काटे पति गुडइनफ के बाल

वीडियो देखकर साफ है कि पति के बाल काटते हुए प्रीति ने काफी एन्जॉय किया. वीडियो शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा- जब इन्होंने मुझे अपने बाल काटने के लिए दिए तो मुझे पता है कि ये मुझपर बहुत विश्वास करते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि सबकुछ ठीक से हो नहीं तो... मैं इसके बारे में सोचना तक नहीं चाहती हूं. प्लीज प्रार्थना कीजिए की मिस्टर गुडइनफ का गुडइनफ हेयर कट हो. 🤞 #lockdownhaircut #patiparmeshwar #haircut #quarantine #ting.

Advertisement

View this post on Instagram

I know he really trusts me when he lets me cut his hair 🤩 I’m hoping it goes well otherwise... I don’t even want to think about it. Pls pray that Mr Goodenough gets a Goodenough haircut 🤞 #lockdownhaircut #patiparmeshwar #haircut #quarantine #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

कपिल शर्मा की पत्नी ने मीका सिंह के लिए बनाया केक, सेलिब्रेट किया बर्थडे

दीपिका ने इमोशनल नोट लिखकर पापा को दी जन्मदिन की बधाई, बताया- चैं‍पियन

इससे पहले प्रीति ने अपने पति का एक फनी वीडियो शेयर किया था. वीडियो में प्रीति जिंटा के पति जीनी गुडइनफ और उनका डॉगी ब्रूनो नजर आ रहे थे. प्रीति जब भी भौंकने जैसी आवाज निकालती हैं तो ब्रूनो अपना सिर टर्न करके उनकी तरफ बड़ी हैरत भरी नजरों से देखता है. प्रीति के पति गुडइनफ भी उसे फॉलो करते नजर आए. इस वीडियो के साथ प्रीति ने मजेदार कैप्शन भी लिखा था.

घर पर रहते हुए प्रीति खुद का और फैमिली का पूरा ख्याल रख रही हैं. वो लगातार वर्कआउट कर रही हैं. प्रीति जिंटा नई-नई चीजें बनाना भी सीख रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने डोसा भी बनाना सीखा था.

Advertisement
Advertisement