ब्रिटिश फिल्म 'डेफिनेशन ऑफ फियर ' में नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज कहती हैं कि परफॉर्मर होने के नाते उन्हें नई चीजें सीखना अच्छा लगता है.
यह बात जैकलिन ने बुधवार को एक ब्रांड के प्रचार के मौके पर कही. उन्होंने कहा, 'हम खुद को एक परफॉर्मर और कलाकार मानते हैं. दूसरे देशों की फिल्मों में काम करना अच्छी बात है. मैं श्रीलंका निवासी होने के बावजूद बॉलीवुड में आईं और मैं एक ऐसे सिनेमा में काम कर रही हूं, जो मेरे लिए अनजान हैं. यह मेरे देश से नहीं है, इसलिए जब आगे बढ़ते हैं और नई चीजें सीखते हैं, तो अच्छा होता है. यह एक अच्छी चीज है.'
उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से अब हर चीज बहुत ज्यादा सार्वभौमिक हो गई है. दुनियाभर के कलाकार अलग-अलग सिनेमा और साथ ही अलग-अलग चीजें कर रहे हैं.
जैकलिन 'डेफिनेशन ऑफ फियर ' के अलावा अपने देश श्रीलंका में 'अकोर्डिग टू मैथ्यू' नाम की भी एक फिल्म में नजर आएंगी.
-इनपुट IANS