थ्रिलर फिल्म ‘रॉय’ का नया गाना ‘बूंद-बूंद’ रिलीज हो गया है. इसे अर्जुन रामपाल और जैकलिन फर्नांडिस के बीच शूट किया गया है.
गाना पानी में शूट किया गया है. कहना न होगा कि उद्देश्य प्यास भड़काना ही है. गाने में अर्जुन और जैकलिन के बीच मुख चुंबन जैसे कई अंतरंग ऊष्मा लिए दृश्य भी हैं. बूंद बूंद को लिखा है अभेंद्र कुमार उपाध्याय ने. आवाज है अंकित तिवारी की. संगीत भी उन्हीं का है. फिल्म 'रॉय' में लीड रोल में हैं अर्जुन रामपाल, जैकलिन और रणबीर कपूर. इसे डायरेक्ट किया है विक्रमजीत सिंह ने. फिल्म 13 फरवरी को रिलीज हो रही है.
देखें, सुनें जैकलिन, अर्जुन का 'बूंद बूंद'