scorecardresearch
 

दार्जिलिंग में हुआ 'रोडीज 14' की टीम का एक्सीडेंट, 12 गंभीर रूप से घायल

पॉपुलर टीवी शो 'रोडीज' की टीम दार्जिलिंग में हादसे का शि‍कार हुई है. इसमें 12 सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Advertisement
X

रियलिटी शो 'रोडीज' के अगले सीजन की शूटिंग में व्यस्त टीम दार्जिलिंग में एक दुर्घटना का शिकार हो गई है. इसमें टीम के 12 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन्हें कलिम्पोंग और सिलीगुड़ी के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

6 फरवरी को इस शो के करीब 12 सदस्यों का दार्जिलिंग में एक्सीडेंट हो गया. इस खबर की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी अमिता जवालगी ने बताया कि 6 फरवरी की सुबह एक गाड़ी रोडीज के करीब 12 लोगों को लेकर रवाना हुई लेकिन रास्ते में वे दुर्घटना के शिकार हो गए. इस दुर्घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं और कुछ के हाथ पांव पर चोटें आईं हैं.

BollywoodLife में छपी खबर के मुताबिक, इस दुर्घटना के बाद कलिम्पोंग और सिलीगुड़ी के स्थानीय लोग 'रोडीज' के टीम मेंबर्स की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.

Advertisement

इस दुर्घटना का शि‍कार हुई 'रोडीज' टीम की लिस्ट में मैगन बसु (36), आशीष अंसारी (24), आकाश पटेल (25), सुरेंद्र प्रधान (35), सिद्धार्थ सोनी (24), जॉन ब्रिटो (33), संदीप बामकर (29), विजय कुमार पांडेय (32), रबी राजन कुमार (24), संतोष जायसवाल (35) और गौरव पाजोज (32) शामिल हैं.

'रोडीज' के इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का दार्जिलिंग से लेकर भूटान तक का सफर दिखाया जाएगा. बता दें कि इस सीजन को करण कुंद्रा, नेहा धूपिया, रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला जज करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement