scorecardresearch
 

कपिल के शो पर पहुंची 'ABCD 2' की पूरी टीम

फिल्म ABCD 2 की टीम इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल' के सेट पर पहुंची और जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X
कपिल शर्मा के साथ ABCD 2 की पूरी टीम
कपिल शर्मा के साथ ABCD 2 की पूरी टीम

फिल्म 'ABCD 2' की टीम इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल' के सेट पर पहुंची और जमकर हंगामा किया.

जहां एक तरफ पलक और गुत्थी ने पूरी टीम के साथ डांस किया वहीं कपिल के ससुर के किरदार में सुनील ग्रोवर के साथ पूरी टीम ने जमकर हंसी के ठहाके लगाए. एपिसोड के दौरान 'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल' का दूसरा सालगिरह भी मनाया गया और केक काटा गया.

फिल्म 'ABCD 2' में अभिनेता वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा अहम किरदार में हैं और यह एक असल जिंदगी की घटना पर आधारित फिल्म है. रेमो डी सूजा के डायरेक्शन में फिल्म 19 जून 2015 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement