scorecardresearch
 

फिल्म 'ABCD 2' का शानदार गाना 'बेजुबान फिर से' रिलीज

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ABCD 2' का पहला गाना 'बेजुबान फिर से ' रिलीज हो गया.

Advertisement
X
Film  'ABCD 2' poster
Film 'ABCD 2' poster

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ABCD 2' का पहला गाना 'बेजुबान फिर से ' रिलीज हो गया.

जिस तरह से यह फिल्म ABCD की सीक्वल है उसी तरह यह गाना भी पहली फिल्म के गीत 'बेजुबान' से मिलता-जुलता है. इस गाने को कंपोज किया है सचिन-जिगर ने. इसके अलावा इसे आवाज दी है निखिल डिसूजा और विशाल ददलानी ने गाया है.

फिल्म 'ABCD 2' की कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है. यह फिल्म एक डांस कॉम्पीटीशन पर आधारित. इस फिल्म में सुरेश(वरुण धवन ) अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए डांस के गुण सीखता है और चैंपियनशिप में हिस्सा लेता है और इसी बीच उसकी मुलाकात विनी (श्रद्धा कपूर ) और डांस टीचर विष्णु सर (प्रभु देवा) से होती है और फिर शुरू होती है एक बड़े डांस कॉम्पीटीशन की.

इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और य‍ह फिल्म 19 जून 2015 को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

देखें फिल्म ABCD 2 का नया गाना 'बेजुबान फिर से':

Advertisement
Advertisement